Sharjah Corniche |
साँसों में छुपी ख्वाइश हूँ मै
पलकों पे पली मोहब्बत हूँ मै,
पल पल हर दिन फन्ना हुए ,
टूटे ख्वाबों की गुज़ारिश हूँ मै...
उस दरिया में भी पानी सूख गया,
प्यास बझाने जिसपर चले गए,
जो अपना था वो भी छूट गया,
किसी के दीवाने जो बन गए...
खूबसूरत बहारों में खोये हुए थे,
न अपनी खबर थी न दुनिया का पता,
बस उनकी ही यादों में डूबे रहते थे,
छोटी छोटी बातों को दिल में लिए बैठे थे...
पर वो जीना ही क्या जिसमे हम दीवाने न हो,
एक बार किसी के आशिक ना हों,
फिर तो खुदा भी आएगा खुद आशिक बनने ,
किसी हसीन पर तुम जो जान दे सको...
खुदा भी फ़कीर ढूँढता है,
मोहब्बत करने वाला कोई बिरला मिलता है,
हसीना नहीं भी मिले तो कोई नहीं,
खुद खुदा तुम्हे चुरा लेता है...
ye bhi gana hai yaa apne likha hai ?s
ReplyDeleteye to mene likha hai!!
ReplyDeletenice...very touching and emotional
ReplyDeletebeautiful!!
ReplyDeletesurprised
ReplyDeletedin't know you write in hindi as well , , , and more surprised . . . .cos u have written this so so well.
the last verse is the best one
:) cheers
ReplyDelete